थल सेना दिवस (Indian Army)
By-Sunil
थल सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को 'भारतीय थल सेना' के लिए पूरे भारत में मनाया जाता है। वस्तुत: 'थल सेना दिवस' देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि देने का दिन है। यह दिन देश के प्रति समर्पण व कुर्बान होने की प्ररेणा का पवित्र अवसर है।
By-Sunil
थल सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को 'भारतीय थल सेना' के लिए पूरे भारत में मनाया जाता है। वस्तुत: 'थल सेना दिवस' देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि देने का दिन है। यह दिन देश के प्रति समर्पण व कुर्बान होने की प्ररेणा का पवित्र अवसर है।
संकल्प लेने का दिन
भारत में 'थल सेना दिवस' देश के जांबाज रणबांकुरों की शहादत पर गर्व करने का एक विशेष मौका है। 15 जनवरी, 1949 के बाद से ही भारत की सेना ब्रिटिश सेना से पूरी तरह मुक्त हुई थी, इसीलिए 15 जनवरी को "थल सेना दिवस" घोषित किया गया। यह दिन देश की एकता व अखंडता के प्रति संकल्प लेने का दिन है। यह दिवस भारतीय सेना की आज़ादी का जश्न है। यह वही आज़ादी है, जो वर्ष 1949 में 15 जनवरी को भारतीय सेना को मिली थी। इस दिन के.एम. करिअप्पा को भारतीय सेना का 'कमांडर-इन-चीफ़' बनाया गया था। इस तरह लेफ्टिनेंट करिअप्पा लोकतांत्रिक भारत के पहले सेना प्रमुख बने थे। इसके पहले यह अधिकार ब्रिटिश मूल के फ़्राँसिस बूचर के पास था और वह इस पद पर थे। वर्ष 1948 में सेना में तकरीबन 2 लाख सैनिक ही थे, लेकिन अब 11 लाख, 30 हज़ार भारतीय सैनिक थल सेना में अलग-अलग पदों पर कार्यरत हैं।
शहीदों को श्रद्धांजलि
देश की सीमाओं की चौकसी करने वाली भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर बनी अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। इस दिन सेना प्रमुख दुश्मनों को मुँहतोड़ जवाब देने वाले जवानों और जंग के दौरान देश के लिए बलिदान करने वाले शहीदों की विधवाओं को सेना मैडल और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं। हर वर्ष जनवरी में 'थल सेना सेना' दिवस मनाया जाता है और इस दौरान सेना अपने दम-खम का प्रदर्शन करने के साथ ही उस दिन को पूरी श्रद्धा से याद करती है, जब सीमा पर वर्ष के बारह महीने जमे रह कर भारतीय जवानों ने समस्त देशवासियों के साथ ही साथ देश की रक्षा भी की थी। दिल्ली में आयोजित परेड के दौरान अन्य देशों के सैन्य अथितियों और सैनिकों के परिवारों वालों को बुलाया जाता है। सेना इस दौरान जंग का एक नमूना पेश करती है और अपने प्रतिक्रिया कौशल और रणनीति के बारे में बताती है। इस परेड और हथियारों के प्रदर्शन का उद्देश्य दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराना है। साथ ही देश के युवाओं को सेना में शामिल होने के लिये प्रेरित करना भी है। 'थल सेना दिवस' पर शाम को सेना प्रमुख चाय पार्टी आयोजित करते हैं, जिसमें तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिमंडल के सदस्य शामिल होते हैं।
भारतीय थल सेना
भारतीय थल सेना के प्रशासनिक एवं सामरिक कार्य संचालन का नियंत्रण थल सेनाध्यक्ष करता है। सेना को अधिकतर थल सेना ही समझा जाता है, यह ठीक भी है क्योंकि रक्षा-पक्ति में थल सेना का ही प्रथम तथा प्रधान स्थान है। इस समय लगभग 13 लाख सैनिक-असैनिक थल सेना में भिन्न-भिन्न पदों पर कार्यरत हैं, जबकि 1948 में सेना में लगभग 2,00,000 सैनिक थे। थल सेना का मुख्यालय नई दिल्ली में है।
भारतीय थल सेना के बारे में
भारत में हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे यानी सेना दिवस मनाया जाता है। फील्ड मार्शल के.एम.करियप्पा ने इसी दिन यानी 15 जनवरी, 1949 को आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल सर फ्रांसिस बूचर से भारतीय थल सेना के कमांडर इन चीफ का प्रभार संभाला था। इस मौके पर नई दिल्ली में और सेना के सभी मुख्यालयों में परेड्स और अन्य मिलिट्री शो का आयोजन होता है। आइये इस मौके पर हम भारतीय सेना के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं...
1776 में कोलकाता में ईस्ट इंडिया कंपनी सरकार के अधीन भारतीय सेना का गठन हुआ था। अभी देश भर में भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस हैं। भारतीय सेना में सैनिक अपनी मर्जी से शामिल होते हैं। हालांकि संविधान में जबरन भर्ती का भी प्रावधान है लेकिन इसकी जरूरत कभी नहीं पड़ी।
सियाचिन ग्लेशियर दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि है। यह समुद्र तल से 5000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
1971 का भारत-पाकिस्तान का युद्ध पाकिस्तानी सेना के करीब 93,000 सैनिकों और अधिकारियों के सरेंडर के साथ हुआ। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हिरासत में लिए गए युद्ध बंदियों की यह सबसे बड़ी संख्या थी। इस युद्ध के बाद ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।
बेली पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है। यह हिमालय पर्वत की द्रास और सुरु नदियों के बीच लद्दाख की घाटी में है। अगस्त 1982 में भारतीय सेना ने इसका निर्माण किया था।
भारतीय वायु सेना का तजाकिस्तान में एक आउट स्टेशन बेस है और दूसरा बेस अफगानिस्तान में बनाने पर गौर कर रही है।
भारतीय सेना के पास एक घुड़सवार रेजिमेंट है। दुनिया में अब इस तरह की सिर्फ तीन रेजिमेंट्स रह गई है जिनमें से एक भारत की है।
भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला केरल में स्थित है। यह एशिया में अपने प्रकार की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी है।
बॉलिवुड की प्रसिद्ध मूवी 'बॉर्डर' लोंगेवाला के युद्ध पर बनी है। दिसंबर 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध में भारत के सिर्फ 120 सैनिकों ने 2000 पाकिस्तानी सैनिकों से मोर्चा लिया था। इस युद्ध में भारत की सिर्फ दो कैजुअल्टी हुई थी और भारत के बहादुर सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी।
परमवीर चक्र भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। दुश्मन के सामने उच्च दर्जे की बहादुरी या बलिदान के लिए यह दिया जाता है।
भारतीय सेना संयुक्त राष्ट्र के शांतिबहाली ऑपरेशनों में अहम भूमिका निभाती है। बड़ी संख्या में भारतीय सैनिकों को इन ऑपरेशनों में तैनात किया जाता है।
भारतीय सेना में तीन तरह के कर्मी होते हैं:
1. कमिशंड ऑफिसर
ये सेना के सीनियर मैनेजमेंट होते हैं। जनरल से लेकर लेफ्टिनेंट तक के रैंक इसके तहत आते हैं। ये आईएएस के समकक्ष माने जाते हैं।
2. जूनियर कमिशंड ऑफिसर (JCO)
ये सेना के जूनियर मैनेजमेंट होते हैं। सेना में सूबेदार मेजर से लेकर नायब सूबेदार तक के रैंक इसके तहत आते हैं।
3. नॉन-कमिशंड ऑफिसर
ये जेसीओ द्वारा दिए गए आदेश पर अमल करते हैं। हवलदार से लेकर सिपाही तक के रैंक इसके तहत आते हैं।सभी सैन्य कर्मियों की वर्दी पर अलग-अलग बैज लगे होते हैं। बैज देखकर पता चल जाता है कि यह अधिकारी किस पद पर है। आइए जानते हैं रैंक और बैज..
भारतीय सेना में कुछ मानद रैंक अफसर
कपिल देव, 2008, लेफ्टिनेंट कर्नल, क्रिकेटर
मोहनलाल विश्वनाथ नायर, 2009, लेफ्टिनेंट कर्नल, मलयालम अभिनेता
महेंद्र सिंह धोनी, 2011, लेफ्टिनेंट कर्नल, क्रिकेटर
अभिनव बिंद्रा, 2011, लेफ्टिनेंट कर्नल, (सिख रेजिमेंट), खेल निशानेबाज और राजनीतिज्ञ
सचिन पायलट, 2012, लेफ्टिनेंट, (सिख रेजिमेंट), राजनीतिज्ञ
फील्ड मार्शल(FIELD MARSHAL)
भारत में एक फील्ड मार्शल रैंक है, लेकिन यह ज्यादातर औपचारिक है। वर्तमान में सेना के संगठनात्मक ढांचे में कोई फील्ड मार्शल नहीं हैं और इसे अतीत में केवल दो अधिकारियों, दिवंगत फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और दिवंगत फील्ड मार्शल के एम करियप्पा द्वारा सम्मानित किया गया है।
फील्ड मार्शल जीवन के लिए अपनी रैंक रखते हैं, और अपनी मृत्यु तक अधिकारियों की सेवा करने वाले माने जाते हैं। अन्य अधिकारियों के विपरीत, वे पेंशन नहीं लेते हैं। एक फील्ड मार्शल को सेनाध्यक्ष के बराबर एक सामान्य वेतन का पूरा वेतन मिलता है। वे सभी आधिकारिक अवसरों पर पूरी वर्दी पहनते हैं।
फील्ड मार्शल
पहचानः बैज पर अशोक चिह्न और खिलते कमल की माला में तलवार और डंडा क्रॉस रूप में चिह्न। यह इंडियन आर्मी का सर्वोच्च रैंक है। ये अपने पद से कभी रिटायर नहीं होते। अभी तक सिर्फ फील्ड मार्शल सैम मानेकशा व फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा को ही यह सम्मान मिला है। दोनों का निधन हो चुका है।
जनरल या सेना प्रमुख
पहचानः बैज पर अशोक चिह्न और इसके नीचे तलवार और डंडा क्रॉस रूप में। लेफ्टिनेंट जनरल को कमिशंड सर्विस में 36 साल तक रहने के बाद चुना जाता है। वह वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ या आर्मी कमांडर्स का पद भी संभाल सकते हैं।
मेजर जनरल
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाला सितारा और इसके नीचे तलवार और डंडा क्रॉस रूप में। मेजर जनरल पद पर प्रमोशन चयन के जरिए कमिशंड सर्विस में 32 साल तक रहने के बाद होता है।
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाला सितारा और इसके नीचे तलवार और डंडा क्रॉस रूप में। मेजर जनरल पद पर प्रमोशन चयन के जरिए कमिशंड सर्विस में 32 साल तक रहने के बाद होता है।
ब्रिगेडियर
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाले तीन सितारे और इनके ऊपर अशोक चिह्न। ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोशन चयन के जरिए कमिशंड सर्विस में 25 साल रहने के बाद होता है।
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाले तीन सितारे और इनके ऊपर अशोक चिह्न। ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोशन चयन के जरिए कमिशंड सर्विस में 25 साल रहने के बाद होता है।
कर्नल
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाले दो सितारे और इनके ऊपर अशोक चिह्न। कर्नल के पद पर प्रमोशन चयन के जरिए कमिशंड सर्विस में 15 साल रहने के बाद होता है।
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाले दो सितारे और इनके ऊपर अशोक चिह्न। कर्नल के पद पर प्रमोशन चयन के जरिए कमिशंड सर्विस में 15 साल रहने के बाद होता है।
लेफ्टिनेंट कर्नल
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाला एक सितारा और इसके ऊपर अशोक चिह्न। कमीशंड सेवा में 13 साल रहने के बाद प्रमोशन मिलता है।
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाला एक सितारा और इसके ऊपर अशोक चिह्न। कमीशंड सेवा में 13 साल रहने के बाद प्रमोशन मिलता है।
मेजर
पहचानः बैज पर अशोक चिह्न। समयसीमा के हिसाब से 6 साल की कमिशंड सर्विस पूरी करने पर प्रमोशन मिलता है।

पहचानः बैज पर अशोक चिह्न। समयसीमा के हिसाब से 6 साल की कमिशंड सर्विस पूरी करने पर प्रमोशन मिलता है।

कैप्टन
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाले तीन सितारे। दो साल की कमिशंड सर्विस पूरी होने पर समयसीमा के आधार पर यह प्रमोशन मिलता है।
पहचानः बैज पर पांच किनारों वाले दो सितारे। कमिशंड ऑफिसर रैंक में यह सबसे शुरुआती पद है।
सूबेदार मेजर/रिसालदार मेजर
पहचानः बैज पर स्ट्राइप के साथ अशोक चिह्न। चयन से प्रमोशन के बाद इस रैंक तक पंहुचा जाता है।
रिटायरमेंट: 34 साल की सर्विस या 54 साल उम्र, जो पहले हो।
सूबेदार/रिसालदार
पहचानः बैज पर स्ट्राइप के साथ दो सुनहरे सितारे। इस रैंक पर चयन के जरिए प्रमोशन होता है।
रिटायरमेंट: 30 साल की सर्विस या 52 साल की उम्र में जो भी पहले हो।
रिटायरमेंट: 30 साल की सर्विस या 52 साल की उम्र में जो भी पहले हो।
नायब सूबेदार/नायब रिसालदार
पहचानः बैज पर स्ट्राइप के साथ एक सुनहरा सितारा। इस रैंक पर प्रमोशन चयन के आधार पर होता है। कुछ स्थितियों में सीधे भर्ती भी होती है।
हवलदार या दफादार
पहचानः बैज पर तीन धारियों वाली पट्टी। इस रैंक पर चयन के आधार पर प्रमोशन होता है।
पहचानः बैज पर तीन धारियों वाली पट्टी। इस रैंक पर चयन के आधार पर प्रमोशन होता है।
नायक या लांस दफादार
पहचानः बैज पर दो धारियों वाली पट्टी। प्रमोशन चुनाव के आधार पर।
रिटायरमेंट: 24 साल की सर्विस या 49 साल की उम्र।
लांस नायक
पहचानः एक धारी वाली पट्टी। प्रमोशन चुनाव के आधार पर होता है।
रिटायरमेंट: 22 साल की सर्विस या 48 साल की उम्र।
सैनिकपहचानः एक धारी वाली पट्टी। प्रमोशन चुनाव के आधार पर होता है।
रिटायरमेंट: 22 साल की सर्विस या 48 साल की उम्र।
पहचानः इसकी वर्दी पर कोई निशान नहीं होता। इनकी पहचान कॉर्प्स से होती है, जिसमें वह सर्विस देता है। मसलन, सिग्नल्स के सिपाही को सिग्नलमैन, पैदल सेना के सिपाही को राइफलमैन और बख्तरबंद कॉर्प्स के सिपाही को गनर कहा जाता है।
------///------///////----////&&----------/&/-------
Indian Army
Army Day is celebrated all over India on 15 January every year for the 'Indian Army'. In fact, 'Army Day' is a day to pay tribute to the brave sons who sacrificed their lives to protect the country's borders. This day is a holy occasion for dedication and sacrifice for the country.
Day of pledge
The 'Army Day' in India is a special occasion to be proud of the martyrdom of the brave fighters of the country. The Indian Army was completely liberated from the British Army from January 15, 1949 onwards, which is why January 15 was declared "Army Day". This day is a day to pledge for the unity and integrity of the country. This day is a celebration of the independence of the Indian Army. This is the same freedom that the Indian Army got on January 15, 1949. KM on this day Cariappa was made the 'Commander-in-Chief' of the Indian Army. In this way Lieutenant Cariappa became the first army chief of democratic India. Prior to this, Francis Butcher, who was of British origin, held this position and held it. In the year 1948, there were about 2 lakh soldiers in the army, but now 11 lakh, 30 thousand Indian soldiers are working in different positions in the army.
Tribute to martyrs
The Indian Army has a glorious history of guarding the country's borders. Tributes are paid to the martyrs at the Amar Jawan Jyoti at India Gate, Delhi, the country's capital. On this day, the army honors the army medal and other awards to the soldiers who gave a befitting reply to the enemies and the widows of the martyrs who sacrificed for the country during the war. Every year 'Army Army' Day is celebrated in January and during this time, the army, while displaying its own strength, remembers the day with full reverence, when the Indian soldiers spent twelve months of the year at the border. All the countrymen as well as the country were also protected. During the parade held in Delhi, people from military positions and soldiers from other countries are invited. During this time, the army presents a sample of the battle and reveals its reaction skills and tactics. The purpose of this parade and display of weapons is to make the world realize its power. Also, the youth of the country have to be motivated to join the army. In the evening on 'Army Day', the Army Chief organizes a Tea Party, in which the Supreme Commander of the three armies includes the President of India, the Prime Minister and members of his cabinet.
Indian army
The Chief of the Army controls the administrative and strategic operations of the Indian Army. Most of the army is considered to be an army only, this is fine because in defense, the army is the first and main place. At present, there are about 13 lakh soldiers - serving in different positions in the civilian army, while in 1948 there were about 200,000 soldiers in the army. The headquarters of the Army is in New Delhi.
About Indian Army
In India, Army Day is celebrated every year on 15 January. Field Marshal KM Cariappa took charge of the Commander-in-Chief of the Indian Army from the last British Commander-in-Chief, General Sir Francis Butcher, on this day i.e. 15 January 1949. On this occasion, parades and other military shows are organized in New Delhi and in all the army headquarters. Let us know some special things about the Indian Army on this occasion…
In 1776, the Indian Army was formed under the East India Company Government in Kolkata. At present, the Indian Army has 53 Cantonments and 9 Army Bases across the country. The soldiers join the Indian Army on their own. Though the Constitution also provides forcible recruitment but it was never needed.
The Siachen Glacier is the highest battlefield in the world. It is situated at an altitude of 5000 meters above sea level.
The 1971 Indo-Pakistani War was fought with a surrender of about 93,000 soldiers and officers of the Pakistani Army. This was the largest number of detained war prisoners after World War II. Bangladesh was formed only after this war.
Bailey bridge is the highest bridge in the world. It is in the valley of Ladakh between the Dras and Suru rivers of the Himalayan Mountains. It was built by the Indian Army in August 1982.
The Indian Air Force has an out station base in Tajikistan and is looking at building another base in Afghanistan.
The Indian Army has a cavalry regiment. Now only three such regiments are left in the world, one of which is from India.
The Indian Naval Academy, Ezhimala is located in Kerala. It is the largest naval academy of its type in Asia.
The famous Bollywood movie 'Border' is based on Longewala's war. In the war between India and Pakistan in December 1971, only 120 soldiers of India took out 2000 Pakistani soldiers. India had only two casualties in this war and the brave soldiers of India burnt Pakistan to dust.
Param Vir Chakra is India's highest gallantry award. It is bestowed for bravery or sacrifice of a high standard in front of the enemy.
The Indian Army plays a key role in UN peacekeeping operations. A large number of Indian soldiers are deployed in these operations.
There are three types of personnel in the Indian Army:
1. Commissioned Officer
They are senior management of the army. The ranks range from General to Lieutenant. They are considered equivalent to IAS.
2. Junior Commissioned Officer (JCO)
They are junior management of the army. The ranks of Subedar Major to Naib Subedar in the army fall under this.
3. Non-Commissioned Officer
They follow the orders given by the JCO. The ranks range from Havildar to Sepoy. All military personnel uniforms have different badges. Seeing the badge, you know which position this officer is in. Let's know the rank and badge ..
Some honorary rank officers in the Indian Army
Kapil Dev, 2008, Lieutenant Colonel, Cricketer
Mohanlal Vishwanath Nair, 2009, Lieutenant Colonel, Malayalam Actor
Mahendra Singh Dhoni, 2011, Lieutenant Colonel, Cricketer
Abhinav Bindra, 2011, Lieutenant Colonel, (Sikh Regiment), Sports Shooter and Politician
Sachin Pilot, 2012, Lieutenant, (Sikh Regiment), Politician
Field Marshal (FIELD MARSHAL)
There is a field marshal rank in India, but it is mostly formal. At present there are no field marshals in the army's organizational structure and it has been honored by only two officers in the past, the late Field Marshal Sam Manekshaw and the late Field Marshal KM Cariappa.
Field marshals hold their rank for life, and are believed to serve officers until their death. Unlike other officers, they do not take pension. A field marshal gets a full salary of a common salary equal to the Chief of the Army. They wear full uniform on all official occasions.
Field marshal
Identification: Ashoka mark on the badge and a sword in a blooming lotus garland and a mark in the form of a baton cross. It is the highest rank of the Indian Army. They never retire from their posts. So far only Field Marshal Sam Manekshaw and Field Marshal K. M. Kariyappa has received this honor. Both have passed away.
General or army chief
Identification: Ashoka mark on the badge. Star with five edges below it. Under it form the sword and rung cross. It is the highest rank after the honorary rank of Field Marshal. Only the Chief of Army Staff (COAS) can achieve this rank.
Lieutenant General
Identification: Ashoka insignia on the badge and below it in the form of sword and baton cross. The lieutenant general is elected after 36 years in the commissioned service. He can also hold the post of Vice Chief of Army Staff or Army Commanders.
Major general
Identification: Five-edged star on the badge and below it in the form of a sword and rung cross. Promotion to the post of Major General takes place after being in the commissioned service for 32 years through selection.
Brigadier
Identification: Three stars with five edges on the badge and Ashoka mark on it. Promotion to the post of Brigadier takes place after 25 years in the commissioned service through selection.
Colonel
Identification: Two stars with five edges on the badge and Ashoka mark on it. Promotion to the post of colonel takes place after 15 years in the commissioned service through selection.
Lieutenant colonel
Identification: A star with five edges on the badge and an Ashoka sign above it. The commissioner gets promotion after 13 years of service.
Major
Identification: Ashoka mark on the badge. Promotion is obtained by completing the commissioned service of 6 years according to the deadline.
Captain
Identification: Three stars with five edges on the badge. This promotion is given on the basis of deadline on completion of the commissioned service of two years.
Lieutenant
Identification: Two stars with five edges on the badge. This is the earliest position in the Commissioned Officer rank.
Subedar Major / Risaldar Major
Identification: Ashoka mark with stripe on the badge. After promotion from selection, this rank is reached.
Retirement: 34 years of service or 54 years of age, whichever is earlier.
Subedar
Identification: Two golden stars with stripes on the badge. Promotion is through selection at this rank.
Retirement: 30 years of service or 52 years of age, whichever is earlier.
NB Subedar / NB Risaldar
Identity: A golden star with a stripe on the badge. Promotion at this rank is based on selection. In some situations, direct recruitment also occurs.
Hawaldar
Identification: Three striped stripe on the badge. Promotion is based on selection at this rank.
Naik
Identification: Two striped stripe on the badge. Based on promotion election.
Retirement: 24 years of service or 49 years of age.
Lance naik
Identification: A striped bandage. Promotion is based on election.
Retirement: 22 years of service or 48 years of age.
Sepoy
Identification: There is no mark on its uniform. He is identified with the Corps in which he serves. For example, the soldiers of the signals are called the signalmen, the infantry soldiers are the riflemen and the armored corps soldiers are called gunners.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें