TRAIN(रेलवे)
1. ट्रैन का इंजन कितने हॉर्स पावर का होता है?
उत्तर----लगभग 4000-5000HP का
2. रेलवे स्टेशन का नाम पीले रंग के बोर्ड पर क्यों लिखा होता है?
ऊत्तर---पीले रंग पर लिखे होने का मुख्य कारण यह है कि पीला रंग भीड़ में दूर से भी साफ दिखाई देता और उसपे काले रंग से लिखने से वह दूर से ही साफ दिख जाता है।
3. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कोनसा है?
ऊत्तर--गोरखपुर का
4. भारत का सबसे ज्यादा प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन कोनसा है?
उत्तर--हावड़ा रेलवे कोलकाता
5. सवारी ट्रैन के अंतिम डिब्बे पर लाल रंग के क्रॉस का क्या मतलब है?
उत्तर---इससे ट्रेन के बारे में यह पता चलता की यह रेल का अंतिम डिब्बा है ओर ट्रैन पूरी सही स्थिती में है यानि की ट्रेन के पूरे के पूरे डिब्बे सही सलामत है कि कोई भी डिब्बा पीछे नही छुटा।
6. ट्रैन के जनरल कोच आपस में जुड़े नही होते है क्यों?
उत्तर--क्योकि जनरल कोच के यात्री कही रिजर्वेशन कोच में नही आ जाये जिसे रिजर्वेशन वाले यात्री परेशान ना हो और यह है कि जनरल कोच वाले यात्री का कोई फिक्स रिकॉर्ड नही होता है कि वह कहा पे उतरेगा जो की सुरक्षा कारणों में बाधा ना आये।
7. ट्रैन के हर डिब्बे और कुछ नम्बर 0468 लिखा होता है उसका क्या मतलब है?
उत्तर-- इससे मतलब है कि यह डिब्बा किस सन में बना है
जैसे 0468 में आगे के दो अंक से 2004 में बना।
8. ट्रैन की पटरियों की किनारो पे T/P या T/G साइन बोर्ड लगे होते हैं उनका क्या मतलब है?
ऊत्तर-- T/P या T/Gका मतलब यह है कि जहा से ये साइन सुरु होकर खत्म होते है उसके बीच में ट्रेन की स्पीड एक तय सीमा में रखी जाए यह निर्देश ड्राइवर को बताता है p पैसेंजर g मालगाड़ी के लिए होता है।
9. रेल की पटरियों के पास W या W/L या सी/फा W/B लिखा हुआ होता है क्या है इनका मतलब?
ऊत्तर--- जहा पे सिर्फ W लिखा है वहां पे ड्राइवर को ट्रेन का हॉर्न बजाने का संकेत होता है जहाँ पे W/L लिखा है उसका मतलब वहां से थोड़ी दूर मानवरहित फाटक है और हॉर्न बजाते हुए निकले W/B का मतलब आगे ब्रिज है।
10. ट्रैन के इंजन पर लिखे नम्बर का क्या मतलब है?
उत्तर--- रेल इंजन पर लिखे नम्बर से ट्रैन के इंजन की कैटेगरी के बारे में पता चलता है कि इंजन डीजल/विधुत या दोनों का है या किस प्रकार के ट्रैक का है यानि meter gauge ब्रॉड गेज या नेरो गेज का है
पहला अक्षर से मतलब है--पटरी का प्रकार
N/W-नेरो गेज , W-ब्रॉड गेज, Y-मीटर गेज,
दूसरे अक्षर से मतलब है--ईंधन का प्रकार
D-डीजल ,A-ac करंट ,C-dc करंट, CA-ac+dc,
तीसरे अक्षर से मतलब है--गाड़ी का प्रकार
P-सवारीगाड़ी, G-मालगाड़ी , U-डेमू/मेमू ट्रैन ,M-मिक्स
चौथे अक्षर से मतलब है--इंजन की क्षमता
1-1000HP, 2-2000HP, 3-3000HP,4-4000HP,5-5000HP
11. ट्रैन को आउटर पे क्यों रोक दिया जाता है?
उत्तर- इसका कारण यह है कि ट्रेनो का लगभग निश्चित प्लेटफॉर्म होता है और जिस पे वह ट्रैन जा रही है वह दूसरी ट्रैन खड़ी है तो उसके जाने का सिंगल का ड्राइवर इंतजार करने के लिए रुकता है।
TAAJI BRO
उत्तर-- इससे मतलब है कि यह डिब्बा किस सन में बना है
जैसे 0468 में आगे के दो अंक से 2004 में बना।
8. ट्रैन की पटरियों की किनारो पे T/P या T/G साइन बोर्ड लगे होते हैं उनका क्या मतलब है?
ऊत्तर-- T/P या T/Gका मतलब यह है कि जहा से ये साइन सुरु होकर खत्म होते है उसके बीच में ट्रेन की स्पीड एक तय सीमा में रखी जाए यह निर्देश ड्राइवर को बताता है p पैसेंजर g मालगाड़ी के लिए होता है।
9. रेल की पटरियों के पास W या W/L या सी/फा W/B लिखा हुआ होता है क्या है इनका मतलब?
ऊत्तर--- जहा पे सिर्फ W लिखा है वहां पे ड्राइवर को ट्रेन का हॉर्न बजाने का संकेत होता है जहाँ पे W/L लिखा है उसका मतलब वहां से थोड़ी दूर मानवरहित फाटक है और हॉर्न बजाते हुए निकले W/B का मतलब आगे ब्रिज है।
10. ट्रैन के इंजन पर लिखे नम्बर का क्या मतलब है?
उत्तर--- रेल इंजन पर लिखे नम्बर से ट्रैन के इंजन की कैटेगरी के बारे में पता चलता है कि इंजन डीजल/विधुत या दोनों का है या किस प्रकार के ट्रैक का है यानि meter gauge ब्रॉड गेज या नेरो गेज का है
पहला अक्षर से मतलब है--पटरी का प्रकार
N/W-नेरो गेज , W-ब्रॉड गेज, Y-मीटर गेज,
दूसरे अक्षर से मतलब है--ईंधन का प्रकार
D-डीजल ,A-ac करंट ,C-dc करंट, CA-ac+dc,
तीसरे अक्षर से मतलब है--गाड़ी का प्रकार
P-सवारीगाड़ी, G-मालगाड़ी , U-डेमू/मेमू ट्रैन ,M-मिक्स
चौथे अक्षर से मतलब है--इंजन की क्षमता
1-1000HP, 2-2000HP, 3-3000HP,4-4000HP,5-5000HP
11. ट्रैन को आउटर पे क्यों रोक दिया जाता है?
उत्तर- इसका कारण यह है कि ट्रेनो का लगभग निश्चित प्लेटफॉर्म होता है और जिस पे वह ट्रैन जा रही है वह दूसरी ट्रैन खड़ी है तो उसके जाने का सिंगल का ड्राइवर इंतजार करने के लिए रुकता है।
TAAJI BRO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें