भारत की लोकसभा
BY-SUNIL TAAJI
०👉🏼 ● जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन को क्या कहते है— लोकसभा
०👉🏼 ● संविधान में लोकसभा के सदस्यों की मूल संख्या क्या है— 552
०👉🏼 ● वर्तमान में लोकसभा में कितने सदस्य हैं— 545
०👉🏼 ● राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में नामित कर सकता है— दो
०👉🏼 ● लोकसभा में किस आधार पर सीटें आवंटित होती है— जनसंख्या के आधार पर
०👉🏼 ● वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है— 1971 की जनगणना पर
०👉🏼 ● कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए— 14वीं
०👉🏼 ● लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 25 वर्ष
०👉🏼 ● कौन-सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है— उत्तर प्रदेश
०👉🏼 ● उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक संसदीय क्षेत्र किस राज्य में है— महाराष्ट्र में
०👉🏼 ● किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या
सबसे कम है— नागालैंड, सिक्किम व मिजोरम
०👉🏼 ● लोकसभा का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
०👉🏼 ● लोकसभा का नेता कौन होता है— लोकसभा अध्यक्ष को
०👉🏼 ● भूतपूर्व सांसद सदस्यों को पेंशन व्यवस्था कब लागू की गई— 1976 ई.
०👉🏼 ● लोकसभा में कम से कम कितने सत्र जरूरी होते हैं— वर्ष में दो बार
०👉🏼 ● लोकसभा को कौन भंग कर सकता है— राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर
०👉🏼 ● वित्तीय बिल कहाँ पास हो सकता है— लोकसभा में
०👉🏼 ● अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है— लोकसभा
०👉🏼 ● बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है— लोकसभा द्वारा
०👉🏼 ● लोकसभा के सदस्यों की निर्योग्यता से संबंधित प्रश्नों का निर्णय कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं— प्रोटेम स्पीकर
०👉🏼 ● प्रोमेट स्पीकर की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
०👉🏼 ● कितने दिनों तक अनुपस्थित रहने पर लोकसभा के सदस्य की सदस्यता समाप्त हो जाती है— 2 माह
०👉🏼 ● किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित करती है— वित्त विधेयक
०👉🏼 ● मंत्रीपरिषद् किसके प्रति उत्तरदायी होती है— लोकसभा के
०👉🏼 ● किस अवस्था में संसद लोकसभा का कार्यकाल बढ़ा सकती है— आपातकाल की स्थिति में
०👉🏼 ● संसद एक बार में लोकसभा के कार्यकाल में कितने समय के लिए वृद्धि कर सकती है— 1 वर्ष के लिए
०👉🏼 ● किस वर्ष लोकसभा का कार्यकाल एक-एक करके दो बार बढ़ाया गया— 1976 में
०👉🏼 ● राजनीतिक शब्दावली में ‘शून्य काल’ का अर्थ क्या है— प्रश्नोत्तर सत्र
०👉🏼 ● यदि कोई व्यक्ति राज्सभा का सदस्य है तो क्या वह लोकसभा में अपना वक्तव्य दे सकता है— हाँ
०👉🏼 ● लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है— लोकसभा सदस्य
०👉🏼 ● लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष कौन नियुक्त करता है— राष्ट्रपति
०👉🏼 ● लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे देता है— लोकसभा उपाध्यक्ष को
०👉🏼 ● निर्णायक मत देने का अधिकार किसको है— लोकसभा अध्यक्ष को
०👉🏼 ● लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे— जी. वी. मावलंकर
०👉🏼 ● भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है— नियम समिति
०👉🏼 ● लोकसभा महासचिव की नियुक्ति कौन करता है— लोकसभा स्पीकर
०👉🏼 ● कोई स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया— के. एस. हेगड़े
०👉🏼 ● लोकसभा का जनक किसे माना जाता है— जी. वी. मावलंकर
०👉🏼 ● लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे— अनंतशयनम आपंगर
०👉🏼 ● किस लोकसभा अध्यक्ष का कार्यकाल सबसे लंबा रहा— बलराम जाखड़
०👉🏼 ● लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है— लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य
०👉🏼 ● राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है— लोकसभा महासचिव
०👉🏼 ● भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाऊस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं— इंग्लैंड के
०👉🏼 ● लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण का कार्य करता है— लोकसभा अध्यक्ष
०👉🏼 ● भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं— मीरा कुमार
////////////////////+//////////{{//{/////////////////////
04 ● What is called a house directly elected by the public - Lok Sabha
04 ● What is the original number of members of Lok Sabha in the Constitution - 552
04 ● How many members are there in the Lok Sabha at present - 545
04 ● How many representatives of the Anglo-Indian community can the President nominate in the Lok Sabha - two
04 ● On what basis seats are allocated in Lok Sabha - on the basis of population
04 ● What is the allocation of seats for each state in the current Lok Sabha based on - 1971 census
04 ● Which Lok Sabha elections were held in four phases - 14th
04 ● What is the minimum age to become a member of Lok Sabha - 25 years
04 ● Which state sends the most representatives to the Lok Sabha - Uttar Pradesh
04 ● Which state has the most parliamentary constituency after Uttar Pradesh - Maharashtra
04 ● Number of Lok Sabha members in which state
The lowest is - Nagaland, Sikkim and Mizoram
04 ● Who is the leader of Lok Sabha - Prime Minister
04 ● Who is the Leader of the Lok Sabha - to the Speaker of Lok Sabha
04 ● When was the pension system implemented to former MP members - 1976 AD
04 ● How many sessions are required in Lok Sabha - twice a year
04 ● Who can dissolve the Lok Sabha - on the advice of the President, the Prime Minister
04 ● Where the financial bill can be passed - in the Lok Sabha
04 ● Which house of no-confidence motion is brought - Lok Sabha
04 ● Budget is passed by whom - by Lok Sabha
04 ● Who decides the questions related to disabilities of members of Lok Sabha - Speaker of Lok Sabha
04 ● What do you call the Speaker of Temporary Lok Sabha- Protem Speaker
04 ● Who appoints Promet Speaker - President
04 ● How many days the membership of the member of Lok Sabha ceases to be absent - 2 months
04 ● Which Bill is passed by Lok Sabha only - Finance Bill
04 ● Council of Ministers is responsible to whom - of the Lok Sabha
04 ● At what stage Parliament can extend the term of Lok Sabha - in case of emergency
04 ● How long can Parliament increase the tenure of Lok Sabha at one time - for 1 year
04 ● In which year the tenure of the Lok Sabha was extended twice, one by one - in 1976
04 ● What is the meaning of 'zero time' in political terms - Q&A session
04 ● If a person is a member of Rajsabha, can he give his statement in Lok Sabha - Yes
04 ● Who Elects the Speaker of Lok Sabha - Member of Lok Sabha
04 ● Who appoints temporary Speaker of Lok Sabha - President
04 ● Who gives the Speaker his resignation - to the Deputy Speaker of Lok Sabha
04 ● Who has the right to vote decisively- Speaker of Lok Sabha
04 ● Who is governed by the Secretariat of Lok Sabha - Speaker of Lok Sabha
04 ● Who was the first Lok Sabha Speaker of India - G.K. V. Mavalankar
04 ● Who presides over the joint session of the two houses of the Indian Parliament - Speaker of the Lok Sabha
04 ● Who certifies a bill in the Lok Sabha as a money bill - Speaker of Lok Sabha
04 ● The ex-officio chairman of which committee is the Speaker of Lok Sabha - Rules Committee
04 ● Who appoints the Lok Sabha Secretary-General - Lok Sabha Speaker
04 ● No motion of no confidence was brought against any speaker - K.K. s. Hegde
04 ● Who is considered the father of the Lok Sabha - G. V. Mavalankar
04 ● Who was the first Deputy Speaker of Lok Sabha - Anantasayanam Apangar
04 ● Which Lok Sabha Speaker has the longest tenure - Balram Jakhar
04 ● Who presides over the Lok Sabha in the absence of the Speaker or the Deputy Speaker - the senior-most member of the Lok Sabha
04 ● Who is the ex-officio Secretary General of the Commonwealth Presidents Conference - Lok Sabha Secretary General
04 ● The Speaker of the Lok Sabha of India is like the President of the House of Commons of which country - England
04 ● Whose Secretariat of Lok Sabha functions under direct supervision and control- Speaker of Lok Sabha
04 ● Who is the first woman Lok Sabha Speaker of India - Meera Kumar
BY-SUNIL TAAJI
EMAIL_-Suniltaji456@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें